Story by : - Tarique Javed

Image Source      Google

    कैवल्य वोहरा and     आदित पलीचा

Iये दोनों बिलकुल उभरते सितारे हे, ये दोनों मिलकर जेप्टो फॉउंडर हे उम्र 22 साल हे मात्र | 2020 में 18 साल के थे जब इसकी स्थापना की थी | जेप्टो 10 मिनटों में ग्रोसरी डिलीवरी करती है | जेप्टो का लक्ष्य कॉमर्स मार्किट में लीडर बनने का है |

विष्णु आचार्य - रिजरपे 29 वर्ष

I 1700 करोड़ की डील करें कि इन्होंने रिजरपे में कॉरपोरेट स्ट्रेटजी का नेतृत्व करते हैं उन्होंने 12 से अधिक अधिग्रहनो में 20 करोड डालर यानी 1700 करोड रुपए की डील पुरी की है कंपनी के कारोबार का नया क्षेत्र में विस्तार इन्होंने ही किया है

अजिंक्य धारिया - पेड केयर लैब्स 28 वर्ष

अजिंक्य धारिया ने दुनिया की पहली पेंडेड डेट सेनेटरी पैड रीसाइकलिंग टेक्नोलॉजी विकसित की है यह यूज्ड पेट से पल्प प्लास्टिक को दोबारा प्राप्त करती है जिसे औद्योगिक उपयोग में लाया जा सकता है । शार्क टैंक इंडिया सीजन 2' के एपिसोड में अजिंक्य धारिया भाग ले चुके है |

सीतलक्ष्मी नारायण - प्रेमजी इन्वेस्ट 29 वर्ष

प्रेम जी की कंपनी की युवा उपाध्यक्ष 29 की उम्र में प्रेम जी इन्वेस्ट की सबसे युवा उपाध्यक्ष बनी उनकी योजना 3 से 5 साल में प्रिंसिपल फिर पार्टनर बनने की है 40 साल की उम्र में पहले खुद की इक्विटी फंड खोलना चाहती हैं ।

आर्यन चौहान - जीवोव               22 वर्ष

मां के साथ कंपनी शुरू की 22 साल के आर्यन यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया के छात्र हैं उन्होंने मां के साथ जीवोव कंपनी की शुरूआत की, कंपनी डायबिटीज के समाधान के लिए पर्सनलाइज्ड रिमिशन प्लांस और ग्लूकोस मॉनिटरिंग डिवाइसेज देती है और इससे डाटा इकट्ठा करती है ।

विशाल तोलंबिया

सस्टेनेबल फैशन पर कर रहे हैं काम निफ्ट जोधपुर के छात्र विशाल सस्टेनेबल फैशनेबल कम कर रहे हैं उन्होंने ऐसी तकनीक विकसित की है जिससे टेक्सटाइल वेस्ट से रीसायकल मटेरियल बनाया जा सकता है इस पदार्थ को ह्यूमन सेंटर डिजाइन टेक्सटाइल कहा जा रहा है  ।