जनसंख्या के लिए भविष्य में आने वाली समस्याएँ

Story by Tarique Javed

Pic Source     Google

सोलर तूफान

इस साल तक अब तक के सबसे भयावक सोलर तूफान कोरोनल मास इजेक्शन यानी CME से दुनिया अर्थव्यस्त हो सकती है फरवरी 2022 में आए ऐसे ही तूफान से 38 कृत्रिम उपग्रह बर्बाद हो गए थे इस बार भी ऐसा ही कुछ भयावक नुकसान का डर सता रहा है ।

चांद पर मोबाइल फोन

मून रेस फिर से शुरू हो गई है 2025 में अमेरिका का एक स्टार्टअप इनट्यूटिव मशीनस लूनर नेटवर्किंग की कोशिश करेगा इसके तहत वह नोकिया द्वारा बनाया गया एक छोटा सा 4G सेल्यूलर बेस स्थापित करेगा और उसके बाद देखा जाएगा कि इसका क्या प्रभाव पड़ता है ।

एलियंस की खोज

दूसरे ग्रहों से आने वाले प्राणियों की खोज वैज्ञानिकों के लिए वह वृहद रिसर्च का हिस्सा रही है सर्च फॉर एक्स्ट्रा टेरेस्ट्रियल इंटेलिजेंस यानी कि परग्रही बौद्धिकता की खोज - SETI अभियान इस साल गति पकड़ सकता है देखेंगे इसके क्या परिणाम निकलते हैं ।

डोपिंग वाला टूर्नामेंट

खेलों में शक्ति वर्धक दावों का इस्तेमाल प्रतिबंध है यानी डोपिंग लेकिन आंत्रप्रेन्योर आरोन डिसूजा अरबपति पीटर थील और हॉलीवुड डायरेक्टर रिडले स्कॉर्ट एक टूर्नामेंट करेंगे जिसमें सब कुछ काम में लेने की अनुमति होगी यह एक फ्यूचर के लिए एक्सपेरिमेंट माना जा रहा है देखते हैं इसके क्या परिणाम निकलते हैं और क्या रिजल्ट आता है ।

ऑटोमोबाइल

साल 2025 में लगभग स्थिरता के बाद दुनिया में नई कारों की बिक्री 2% की दर से अधिक की दर से बढ़ेगी उभरते देशों में इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार की वजह से नए ट्रैकों की बिक्री में चार फीस की बड़ोती होगी ।

फूड और फार्मिंग

2025 में अधिकतर फूड वस्तु में सस्ती होंगी फूड और बेवरेज का ई आई यू इंडेक्स 2022 के शिखर से 25 फ़ीसदी नीचे आएगा दुनिया भर में कंज्यूमर फूड पर 984 लाख करोड़ खर्च किए जाएंगे ।

टेलीकॉम

2025 में 5G सब्सक्रिप्शन 25% बढ़ेगा यह 2.8 अब हो जाएगा मोबाइल की बिक्री में तीन चौथाई हिस्सेदारी 5G हैंडसेट्स की होगी स्मार्ट फोन की बिक्री में दो परसेंट की वृद्धि होगी ।