Indian Young Leaders in 2025

Indian Young Leaders in 2025

 

Indian Young leaders in 2025

 

  भारत के 21 उभरते युवा जिन पर रहेगी 2025 में नजर

भारत हमेशा से प्रतिभाओं की धरती रहा है। हर साल नई पीढ़ी से ऐसे चेहरे उभरते हैं, जो अपने क्षेत्र में न केवल उत्कृष्टता प्राप्त करते हैं, बल्कि देश का नाम भी रोशन करते हैं। 2025 में, कुछ खास युवा अपने कार्यों और उपलब्धियों के कारण सबकी नजरों में रहेंगे। 

 

A ) Indian Young Leaders in 2025 – ये है भविष्य के बिजनेस लीडर्स –

 

1 )  कैवल्य वोहरा – आदित पलीचा – Indian Young Leaders in 2025 में ये दोनों बिलकुल उभरते सितारे हे, ये दोनों मिलकर जेप्टो फॉउंडर हे उम्र 22 साल हे मात्र | 2020 में 18 साल के थे जब इसकी स्थापना की थी | जेप्टो 10 मिनटों में ग्रोसरी डिलीवरी करती है | जेप्टो का लक्ष्य कॉमर्स मार्किट में लीडर बनने का है |

Indian Young Leaders in 2025

 

2) विष्णु आचार्य – रिजरपे 29 वर्ष
Indian Young Leaders in 2025 में ये बिलकुल उभरते सितारे हे 1700 करोड़ की डील करें कि इन्होंने रिजरपे में कॉरपोरेट स्ट्रेटजी का नेतृत्व करते हैं उन्होंने 12 से अधिक अधिग्रहनो में 20 करोड डालर यानी 1700 करोड रुपए की डील पुरी की है कंपनी के कारोबार का नया क्षेत्र में विस्तार इन्होंने ही किया है

 

Indian Young Leaders in 2025

 

3) अजिंक्य धारिया – पेड केयर लैब्स 28 वर्ष
Indian Young Leaders in 2025 में ये बिलकुल उभरते सितारे हे सेनेटरी रीसायकल तकनीक अपनाई । अजिंक्य धारिया ने दुनिया की पहली पेंडेड डेट सेनेटरी पैड रीसाइकलिंग टेक्नोलॉजी विकसित की है यह यूज्ड पेट से पल्प प्लास्टिक को दोबारा प्राप्त करती है जिसे औद्योगिक उपयोग में लाया जा सकता है । शार्क टैंक इंडिया सीजन 2‘ के एपिसोड में अजिंक्य धारिया भाग ले चुके है |

 

Indian Young Leaders in 2025

 

4) सीतलक्ष्मी नारायण – प्रेमजी इन्वेस्ट 29 वर्ष —
Indian Young Leaders in 2025 में ये बिलकुल उभरते सितारे हे प्रेम जी की कंपनी की युवा उपाध्यक्ष 29 की उम्र में प्रेम जी इन्वेस्ट की सबसे युवा उपाध्यक्ष बनी उनकी योजना 3 से 5 साल में प्रिंसिपल फिर पार्टनर बनने की है 40 साल की उम्र में पहले खुद की इक्विटी फंड खोलना चाहती हैं ।

 

Indian Young Leaders in 2025

 

5) आर्यन चौहान – जीवोव 22 वर्ष —
Indian Young Leaders in 2025 में ये बिलकुल उभरते सितारे हे | मां के साथ कंपनी शुरू की 22 साल के आर्यन यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया के छात्र हैं उन्होंने मां के साथ जीवोव कंपनी की शुरूआत की, कंपनी डायबिटीज के समाधान के लिए पर्सनलाइज्ड रिमिशन प्लांस और
ग्लूकोस मॉनिटरिंग डिवाइसेज देती है और इससे डाटा इकट्ठा करती है ।

 

Indian Young Leaders in 2025

 

6) विशाल तोलंबिया , 26 वर्ष — 
Indian Young Leaders in 2025 में ये बिलकुल उभरते सितारे हे | सस्टेनेबल फैशन पर कर रहे हैं काम निफ्ट जोधपुर के छात्र विशाल सस्टेनेबल फैशनेबल कम कर रहे हैं उन्होंने ऐसी तकनीक विकसित की है जिससे टेक्सटाइल वेस्ट से रीसायकल मटेरियल बनाया जा सकता है इस पदार्थ को ह्यूमन सेंटर डिजाइन टेक्सटाइल कहा जा रहा है यह इस तरह का दुनिया का पहला मटेरियल होगा ।

 

Indian Young Leaders in 2025

 

आइए जानते हैं ऐसे कुछ और युवाओं के बारे में : 

  1. नीरज चोपड़ा: एथलेटिक्स में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज, अपने खेल के साथ नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं।
  2. राधिका गुप्ता: फिनटेक क्षेत्र में नवाचार करने वाली युवा उद्यमी।
  3. मनु भाकर: शूटिंग में शानदार प्रदर्शन करने वाली युवा खिलाड़ी।
  4. हरनाज संधू: मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद भी सामाजिक कार्यों में सक्रिय।
  5. कविता खोसला: पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में नई पहल शुरू करने वाली युवा।
  6. विशाल शर्मा: एआई और रोबोटिक्स में नई खोजों के साथ।
  7. प्रियंका जोशी: विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में योगदान देने वाली युवा वैज्ञानिक।
  8. आदित्य वर्मा: स्टार्टअप इकोसिस्टम को नई दिशा देने वाले उद्यमी।
  9. स्मृति तिवारी: शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी नवाचार लाने वाली।
  10. अमन गुप्ता: संगीत के क्षेत्र में उभरता सितारा।
  11. रोहित सिंह: टेक्नोलॉजी ब्लॉगर और युवा प्रेरक वक्ता।
  12. पायल अग्रवाल: कला और संस्कृति के क्षेत्र में नए प्रयोग करने वाली।
  13. राहुल मेहता: सामाजिक उद्यमिता के क्षेत्र में काम करने वाले युवा।
  14. साक्षी रावत: ग्रामीण विकास की दिशा में काम करने वाली।
  15. अरुण मिश्रा: डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने वाले।
  16. जया प्रकाश: महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम करने वाली।
  17. विनीत कुमार: जल संरक्षण अभियान के युवा प्रेरक।
  18. अंशिका सिंह: खेल पत्रकारिता में नई पहचान बनाने वाली।
  19. कनिका अग्रवाल: भारतीय फैशन को वैश्विक स्तर पर ले जाने वाली।
  20. रवि शंकर: साहित्य के क्षेत्र में उभरता हुआ नाम।
  21. प्रीति यादव: स्वास्थ्य और पोषण क्षेत्र में जागरूकता फैलाने वाली।

ये युवा न केवल भारत के भविष्य हैं, बल्कि वैश्विक मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करने का दम रखते हैं। 2025 में इनकी उपलब्धियां भारत को और अधिक गर्व महसूस कराएंगी।

 

For More Updates — Visit

More Visit Videos — Channel

 

Leave a comment

2025 में लॉन्च होगा Jio Coin All 18 Bigg Boss Winners जनवरी 2025 में आने वाली भारतीय फिल्में Upcoming indian movies in Jan 2025 6 Jiocinema Update Georgia school closing tomorrow Indian Young Leaders in 2025 Smith 100 has sent a strong message Upcoming Problems for World जनसंख्या के लिए भविष्य में आने वाली समस्याएँ