6 trends the world will be in new year — 6 ट्रेंड्स नए साल में दुनिया ऐसी होगी |
1) 6 trends the world will be in new year – दुनिया शीत युद्ध के दौर में है |
डोनाल्ड ट्रंप इसी महीनाअमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे उनके शपथ लेने के साथ ही दुनिया अमेरिका रूस के बीच शीत युद्ध के बाद एक नए शीत युद्ध का सामना करेगी इस बार शीत युद्ध के प्रमुख पक्ष होंगे अमेरिका और चीन ट्रंप की अगुवाई में अमेरिका अधिक आक्रामक होगा और उनके तथा पश्चिमी ताकतों से मुकाबला करने के लिए चीन तीन अन्य निरंकुश ताकतों रूस ईरान और उत्तर कोरिया से गठबंधन मजबूत कर सकता है ।
5 से 10% बढ़ाने का अनुमान है 2025 तक पश्चिमी देशों का रक्षा खर्च संभावित चाइनीस चुनौतियों से निपटने के लिए
2) 6 trends the world will be in new year – यूक्रेन युद्ध खत्म करने का दबाव ।
रूस यूक्रेन युद्ध फरवरी 2022 में शुरू हुआ था यह एक महीने बाद 3 साल पूरे कर लेगा यह संघर्ष न केवल यूरोप बल्कि वैश्विक राजनीतिक अर्थव्यवस्था और सुरक्षा ढांचे पर भी गंभीर प्रभाव डाल चुका है ऐसे में इसी महीने सत्ता संभालने वाले ट्रंप पर इस युद्ध की खत्म करने का दबाव बना हुआ है और होगा यूक्रेन ने अब तक जितने जमीन कोई है उसे स्वीकारने और उसके बदले में उसे सैन्य सुरक्षा का आश्वासन देकर ट्रंप उसे युद्ध विराम के लिए मना सकते हैं ।
87 अरब के करीब खर्च कर चुका है अमेरिका अब तक यूक्रेन युद्ध पर यूक्रेन आवर साइड की रिपोर्ट के अनुसार
3) 6 trends the world will be in new year – क्लीन एनर्जी का रहेगा जोर |
दुनिया में ग्रीन हाउस गैसों का पिक गुजर चुका है और क्या 2025 से हम क्लाइमेट चेंज को रिवर्स करने की स्थिति में होंगे इसमें क्लीन टेक्नोलॉजी प्रमुख भूमिका निभैगी इसमें भी चीन अग्रसर रहेगा चीन ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में सबसे आगे कल 30% रहा है लेकिन रिवैल्युएशन एनर्जी के विस्तार में यह एक नए रिकॉर्ड बनाएगी इस साल इसकी सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा की उत्पादन क्षमता दुनिया के तमाम अन्य देशों की कुल क्षमता की दुगनी हो जाएगी भारत सहित अन्य देश इसका अनुसरण करेंगे ।
करीब दो परसेंट तक गिर सकती है वैश्विक व्यापार दर 2025 तक अमेरिका और चीन के बीच तनाव की वजह से 30% बढ़ सकता है वैश्विक सौर पैनल उत्पादन 2025 तक सौर ऊर्जा की मांग में भारी वृद्धि की वजह से
4) 6 trends the world will be in new year – बूढ़ा होता नेतृत्व आबादी |
अमेरिका के मतदाताओं ने अपने इतिहास का सबसे बूढ़ा राष्ट्रपति ड्रम 78 वर्ष को चुना है आबादी के हिसाब से दुनिया के दो सबसे बड़े देशों चीन और भारत के सत्तादारी शीर्ष नेता भी अपनी उम्र के सातवें दशक में है विश्व नेताओं के साथ-साथ आबादी भी बूढी हो रही है जहां 50 साल पहले की तुलना में आज नेतृत्व की औसत उम्र 7 साल ज्यादा है तो आबादी की उम्र 11 साल ज्यादा है ।
12% हो जाएगी 65 साल और इससे अधिक आयु वर्ग की साल 2025 तक वैश्विक आबादी में हिस्सेदारी
5) 6 trends the world will be in new year – वैश्विक आवागमन में अड़ंगे आएंगे |
नए साल में न केवल सामान की मुक्त आवाजाही बल्कि लोगों के वैश्विक आवाजाही पर भी कई तरह आएंगे सामने आएंगे विभिन्न देशों के बीच चल रहे संघर्ष न केवल वैश्विक आवागमन को बाधित कर रहे हैं बल्कि लोगों को इधर से उधर जाने के लिए हतोत्साहित भी कर रहे हैं । अप्रवास के खिलाफ ट्रंप के शंखनाथ का भी असर होगा । एम्सटर्डम में वेनिस तक कई शहरों द्वारा ओवर टूरिज्म का प्रबंध बने रहेंगे ।
15% कम हो सकती है अंतरराष्ट्रीय यात्रा की दर इस साल 2025 में विभिन्न प्रतिबंधों के कारण
6) 6 trends the world will be in new year – विश्व की जीडीपी केवल 2.5% बढ़ेगी ।
2025 में दुनिया की अर्थव्यवस्था पर तनावों का असर पड़ेगा विश्व की जीडीपी सिर्फ 2.5% बढ़ेगी यूरोपीय देशों की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी लेकिन व्यापार संबंधित बढ़ाओ जलवायु परिवर्तन और टेक्नोलॉजी में मुश्किलों के कारण उभरते देशों की इकोनॉमी स्थिर रहेगी महंगाई और ब्याज दरों में गिरावट आएगी यह अनुमान बताया गया है ।
For More Updates — Page
For Videos — Channel